हल्द्वानी

हल्द्वानी के इस इलाके में पूर्ति विभाग ने मारा छापा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में गैस सिलेंडरों को हो रही अवैध रिफलिंग एवं काला बाज़ारी पर रोक लगाने के लिए पूर्ति विभाग की टीम ने शनिवार बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने छापेमारी में एक दुकान से तीन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया, तथा मौके से आरोपी फरार हो गया है।सूत्रों के अनुसार पूर्ति विभाग की टीम को बनभूलपुरा क्षेत्र में गैस सिलेंडर की अवैध रिफलिंग एवं काला बाज़ारी की सूचना मिली, जिसपर पूर्ति विभाग की टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने लाइन नम्बर 08 बिलाली मस्जिद के समीप एक दुकान के बाहर से अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग में प्रयुक्त तीन घरेलू गैस सिलेंडर व एक इलेक्ट्रॉनिक काटा बरामद किए, लेकिन मौके से दुकान स्वामी फरार हो गया है।इधर पूर्ति विभाग की टीम ने जप्त गैस सिलेंडरों को थाना बनभूलपुरा लाए, जहाँ से गैस सिलेंडरों को उनकी कंपनी के सुपुर्द किया जाएगी। साथ ही पूर्ति विभाग की टीम ने थाना बनभूलपुरा में दुकान स्वामी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com