हल्द्वानी

हल्द्वानी निवासी कामिल का शव हुआ बरामद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ गया जानकारी के अनुसार बता दे कि यहां पर हल्द्वानी से काशीपुर घूमने आए पांच युवकों में से एक युवक महादेव नहर में नहाने के दौरान डूब गया। युवक का नाम कामिल निवासी बनभूलपुरा, हल्द्वानी बताया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी कामिल अपने दोस्तों, उवैस, फैजान, शारिम व समीर के साथ घूमने के लिए काशीपुर आया था। महादेव मंदिर के पास स्थित नहर में नहाते समय वह उसमें डूब गया और लापता हो गया। कामिल के दोस्तों ने बताया के वे दिन करीब 3 बजे घूमते हुए वह महादेव मंदिर के पास पहुंचे।पास के नहर में कुछ बच्चे नहा रहे थे, जिसे देख कामिल भी नहर में नहाने की जिद करने लगा। हालाकि उसके दोस्तों ने उसे नहाने से मना किया। लेकिन कामिल ने नहर में छलांग लगा दी और देखतेे ही देखते डूब गया। उसके दोस्त उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़े और मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक कामिल डूब चुका था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व उसके दोस्त उफनती महादेव नहर में युवक की तलाश की। उसका शव महादेव नहर के पास प्रकाश सिटी में मिला। तहसीलदार काशीपुर युसूफ अली बताया कि हल्द्वानी से 5 युवक घूमने के लिए यहां आये थे और यहां नहर में उनका एक दोस्त कामिल नहाने लगा। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया है। युवक का शव बरामद कर लिया है। उसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com