उत्तराखण्ड

भूस्खलन की चपेट में आया मंडी जा रहा वाहन, दो की मौत चार घायल

खबर शेयर करें -

प्रदेशभर के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। जगह-जगह से हादसों की खबर सामने आ रही है। वही विकासनगर के कालसी क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गिरा। बोल्डर की चपेट में वाहन आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।हादसा मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। कालसी क्षेत्र के कोटा- डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। सड़क से गुजर रहा वाहन बोल्डर की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा दमोह से विकासनगर मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान भूस्खलन हो गया।बोल्डर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है।