उत्तराखण्ड

कुमाऊं मंडल में सभी पहाड़ी मार्गों पर रात को यातायात रहेगा बंद, भारी बारिश के कारण लिया गया फैसला

खबर शेयर करें -

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। आने वाले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद अब कुमाऊं मंडल के सभी पहाड़ी मार्गों में रात को यातायात बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रदेशभर में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लेकिन पहाड़ों पर बारिश ने आफत ला दी है। जगह-जगह पर बारिश के कारण भू-स्खलन हो रहा है। भू-स्खलन के कारण प्रदेश की 241 सड़कें बंद हैं। इसके साथ ही पहाड़ों पर लोनिवि ने 360 से ज्यादा डेंजर स्लिप जोन चिह्नित किए हैं। ये सभी बरसात में कभी भी सक्रिय हो सकते हैं।कुमाऊं मंडल में भारी बरसात के रेड अलर्ट के चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। बरसात की चेतावनी को देखते हुए सभी पहाड़ी मार्गों में रात को यातायात बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही पहाड़ों पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी।आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भरणे ने एसडीआरएफ और जल पुलिस सहित सभी जिलों के एसएसपी को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी 24 घंटे तैनात रहने को कहा गया है।आईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। साथ ही सड़कों और भूस्खलन वाले स्थानों पर भी पुलिस ने नजर बनाई हुई है।भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल के चार जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर के साथ ही अल्मोड़ा जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।नैनीताल जिले में स्कूलों को चार दिन के लिए, अल्मोड़ा में तीन दिन और उधम सिंह नगर में दो दिन तो बागेश्वर में तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com