उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें -

प्रदेश में बीते दो हफ्तों से लगातार बारिश जारी है। प्रदेश में बारिश के चलते आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में 11 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया है। भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी से भारी बारिश की संभावना है।भारी बारिश के कारण लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने हरिद्वार और नैनीताल के सात ही पिथौरागढ़ जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को 24 घंटे फोन ऑन रखें के निर्देश भी दिए गए हैं। भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही प्रदेश में यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों को भी हिदायत दी गई है। चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी चार दिन सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। लोगों से जरूरी ना होने पर यात्रा ना करने की अपील की गई है।प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण लगातार प्रदेश में भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। भू-स्खलन के कारण प्रदेश में 183 सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग अब तक अवरुद्ध 90 सड़कों में से 64 को ही यातायात के लिए खोल पाया है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com