राष्ट्रीय

हादसा-बस में लगी आग में झुलसकर 25 यात्रियों की मौत

खबर शेयर करें -

बुलढाणा। आधी रात को हुये एक बेहद दर्दनाक हादसे में 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई।रात लगभग डेढ़ बजे समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है। चालक के अनुसार टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।ये यात्री बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास बस में आग लगी. प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि बस में 33 लोग सवार थे. बस में जब आग लगी, तब यात्री सो रहे थे। जब तक यात्री खतरे को भांप पाते, तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। इसी वजह से कई लोगों की मौत बस में हो हुई। बस में आग रात डेढ़ बजे के करीब लगी।एसएसपी सुनील कडासने ने बुलढाणा बस आग में 25 की मौत की पुष्टि की है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हुई है। इस आग की चपेट में आने से 8 लोग बच गए, इसमें ड्राइवर भी शामिल है।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com