उत्तराखण्ड

धामी सरकार की बड़ी कार्यवाही!, यहां पर बनी अवैध मस्जिद को किया सील

खबर शेयर करें -
cm-dhami-illegal-mosque-sealed-dehradun-news

एक बार फिर धामी सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। धर्म की आड़ में अवैध रूप से निर्मित मस्जिद को सील कर दिया है। दरअसल ये मामला देहरादून का है। इधर थानों में मस्जिद को सील किया गया है। ये मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई थी।

धामी सरकार की बड़ी कार्यवाही

धामी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई एक मस्जिद को सील कर दिया है। बता दें कि मस्जिद बिना नक्शा पास कर बनाई गई थी। जिसके चलते MDDA की टीम ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद की पहली मंजिल को सील किया।

अवैध मस्जिद को किया सील

बता दें कि धामी सरकार का मोटिव साफ है कि प्रदेश में अवैध निर्माण या नियमों के खिलाफ बने भवनों पर सख्स रुख अपनाया जाएगा। इसको लेकर सरकार लगातार अवैध निर्माणाधीन भवनों पर कार्यवाही कर रही है।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव