
हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र(Dharmendra) ने दुनिया को अलविदा कहा था। 90वें जन्मदिन के कुछ ही दिन(Dharmendra 90th Birthday) पहले उनका निधन हो गया। उनके जाने से उनके परिवार के साथ-साथ फैंस को भी काफी दुख हुआ है। इसी बीज अब देओल परिवार अभिनेता की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाने का प्लान कर रहा है। इसके साथ ही परिवार ने अभिनेता के फैंस को भी खास तोहफा देने की सोची है।
धर्मेंद्र की 90वीं जन्मदिन मनाएगा देओल परिवार Dharmendra 90th Birthday
दरअसल आठ दिसंबर को धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में इस खास मौके पर सनी देओल और पूरा देओल परिवार फैंस के लिए उनके खंडाला स्थित फार्महाउस(dharmendra farm house) को फैंस के लिए खोलेगा। जिससे वो उन्हें श्रद्धांजलि दे सके। बताते चलें कि 24 नवंबर को 89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हुआ था। खबरों की माने तो उनके 90वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए बॉबी देओल और सनी देओल ने फैंस को भी इनवाइट किया है। ताकि उनके चाहने वाले भी भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद कर सकें।
देओल परिवार खंडाला फार्महाउस में फैंस का करेंगे वेलकम
दरअसल पूरा देओल परिवार धर्मेंद्र के खंडाला फार्महाउस पर इकट्ठा होंगे। फैंस भी यहां इनवाइटिड होंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र द्वारा बताया गया कि, “सनी और बॉबी ने अपने पिता की स्मृति और विरासत का सम्मान करने के लिए उनके फार्महाउस जाने का फैसला किया है।
अपनी प्लानिंग पर चर्चा करते हुए, उन्हें एहसास हुआ कि कई फैंस चाहते हैं कि उन्हें धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने या उन्हें देखने का मौका मिले। इसलिए उन्होंने उन फैंस के लिए फार्महाउस के द्वार खोलने का फैसला किया है जो आकर उनके पिता का सम्मान करना चाहते हैं और परिवार से मिलना चाहते हैं।”
इवेंट को सिंपल रखेंगे देओल परिवार
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, “ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई स्पेशल फैंस इवेंट या कुछ और आयोजित किया है, बल्कि उन्होंने उन लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं जो आकर उनके पिता की विरासत का सम्मान करना चाहते हैं. जहां तक ट्रांसपोर्ट के अरेंजमेंट की बात है, वे इस पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि फार्महाउस तक का रास्ता अभी सभी के लिए आसानी से एक्सेसेबल नहीं है. हालांकि, ये इस बात पर डिपेंड करेगा कि कितने लोग इसमें शामिल होने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है



