
Virat Kohli centuries: विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। भारत और साउथ अफ्रीका(india vs south africa) के बीच चल रही ओडीआई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर विराट ने अपने क्रिकेटिंग करियर में एक औऱ रिकॉर्ड जोड़ लिया है। उन्होंने बीते दिन हुए वनडे मैच में 52वां शतक (virat kohli centuries) जड़ा। विराट के इस कमबैक की हर कोई चर्चा कर रहा है। आखिर ये मुमकिन कैसे हुआ? चलिए जानते है।
india vs south africa विराट कोहली ने जड़ा शतक (virat kohli centuries)
बीते दिन इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी से रांची का स्टेडियम गूंज उठा। इस मैच में कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया। मजे की बात ये है कि इस शतक के बाद कोहली ने रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

उत्तराखंड के इस बाबा ने बदली विराट कोहली की तकदीर
हालांकि रन मशीन कोहली के क्रिकेटिंग करियर में एक वक्त ऐसा आया था जब सभी ने मान लिया था कि वो कमबैक नहीं कर पाएंगे। फार्म में आना नामुमकिन सा लग रहा था। हालांकि इसके बाद कोहली ने स्प्रिचुअलिटी का रास्ता अपनाया। जिससे धीरे-धीरे उन्होंने गेम में वापसी की। फिर चाहे वो बीते साल आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में 83वीं(virat kohli total centuries) सेंचुरी।
नीम करोली बाबा के मुरीद है विराट कोहली Neem Karoli Baba
विराट कोहली की स्प्रिचुएलिटी की राह पर उत्तराखंड के बाबा उनके मार्गदर्शक बने। अब आप इसे बाबा का चमत्कार कहें या फिर कुछ औऱ, ये आप पर है। लेकिन कहा जाता है कि विराट कोहली की कैंची धाम आकर किस्मत बदल गई। नीम करोली बाबा के कैंची आश्रम को किस्मत बदलने वाला धाम भी कहा जाता है।
दुनिया भर से लोग यहां आते है। अपने करियर के डाउनफॉल के दौरान विराट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ यहां आए थे।जिसके बाद से ही उन्होंने नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था।
प्रेमानंद महाराज के भी है भक्त Premanand ji maharaj
नीम करोली बाबा के अलावा विराट और अनुष्का किसी को मानते है तो वो है प्रेमांनद महाराज जी। उनके दरबार में वो अक्सर जाते रहते हैं। एक वायरल वीडियो में प्रेमानंद जी उन्हें जप करने को कहते है। ठीक यही उपदेश बाबा नीम करोली भी अपने भक्तों को देते हैं।




