उत्तराखण्ड

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगे दो शातिर चोर, खंडहर से चोरी की बाइक बरामद

खबर शेयर करें -

bike chori haridwar

लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे बने एक खंडहर से चोरी की 8 बाइक बरामद की है।

खंडहर से चोरी की 8 बाइक बरामद

मामले को लेकर रुड़की के एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दोनों आरोपी मुराद और अमित पथरी थाना क्षेत्र के गाड़ोवाली और लक्सर के पीपली गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब भी उन्हें मौका मिलता, वे बाइक चुराकर सुनसान जगहों पर छिपा देते थे।

शातिर आरोपी हैं बाइक चोर

बाद में मौका पाकर आरोपी सस्ते दामों पर बाइक बेच देते थे। एसपी देहात ने बताया कि बरामद 8 बाइकों में से पांच की गुमशुदगी लक्सर थाने में दर्ज है। बाकी तीन की भी जांच जारी है। सुयाल ने बताया कि आरोपी मुराद पर चोरी और मारपीट के 13 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अमित पर सात मुकदमे दर्ज हैं

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव