
रुद्रप्रयाग में मध्यमहेश्वर ट्रैक पर गया एक ट्रैकर पिछले पांच दिनों से लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाशी अभियान चलाए हुए है।
मध्यमहेश्वर ट्रैक पर आया ट्रैकर पांच दिन से लापता
जानकारी के अनुसार वासु फरासी निवासी देहरादून अपने आठ सदस्यीय दल के साथ मध्यमहेश्वर ट्रैक पर गया था। 10 नवंबर की रात को वासु अपने साथियों से बिछड़ गया, जिसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं है। लापता होने की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम NDRF और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया।
ट्रैकर की तलाश जारी
क्षेत्र में लगातार हवाई सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी हवाई सर्च अभियान चलाया गया। इसके अलावा पैदल टीमें भी विभिन्न ट्रैक और आसपास के क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाए हुए है। खबर लिखे जाने तक वासु का कोई सुराग नहीं मिला है


