
रुड़की के गणेशपुर में सड़क धंसने से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। इलाके में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। नगर आयुक्त स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। इस बीच, स्थानीय लोगों ने अधिकारी के प्रति रोष व्यक्त किया।
रूडकी में सड़क धंसने से कई घरों में पड़ी दरारें
गणेशपुर में एडीबी द्वारा कराया गया काम एक बार फिर लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। गणेश चौक से गणेशपुर गांव तक जाने वाली सड़क एक बार फिर धंस गई है, जिससे आसपास के आधा दर्जन से ज़्यादा घरों में दरारें पड़ गई हैं। पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। नगर आयुक्त राकेश तिवारी और जल संसथान के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।
एडीबी से की मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि रोज़ाना सड़क धंसने से उनके घरों को लाखों का नुकसान हो रहा है और उनके मकानों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने एडीबी से मुआवजा देने और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। इस बीच, अन्य लोगों ने भी अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगा दिए हैं।



