
उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने हल्द्वानी नगर एवं उपनगर क्षेत्रों में विभिन्न तारीखों पर होने वाली बिजली बाधित योजना जारी की है। विभाग के अनुसार RDSS योजना के तहत 33/11 केवी सबस्टेशनों के मेंटेनेंस एवं लाइन शिफ्टिंग कार्यों के लिए अलग–अलग क्षेत्रों में बिजली सप्लाई निर्धारित समय पर बंद की जाएगी।
ये क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
सूचना के अनुसार 7 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक अलग-अलग दिनों में नीचे दिए गए क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी—
- गोलापार क्षेत्र
- HMT रानीबाग फीडर क्षेत्र
- कालाढूंगी रोड
- तल्ली हल्द्वानी
- रानीबाग नगर
- तेरा वीसा, हल्द्वानी
- सुभाष नगर और आसपास के क्षेत्र
समय
अधिकतर दिनों में कटौती का समय:
- सुबह 09:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
कुछ दिनों में: - सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
- एक विशेष दिन: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक
क्यों किया जा रहा है कटौती
विभाग ने बताया कि RDSS योजना के अंतर्गत 33/11 केवी सबस्टेशनों की
- लाइन शिफ्टिंग
- क्षमता विस्तार
- मरम्मत एवं सुरक्षा उन्नयन
का कार्य किया जा रहा है।
इन कार्यों की वजह से निर्धारित तिथियों पर पावर सप्लाई बाधित रहेगी।
विभाग ने की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें और सहयोग करें।


