उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए नाराज़, मंच पर गलत नाम लिखे जाने पर फेंका पर्चा — कहा, “अगर ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता”

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां हेलीपैड पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भुजियाघाट के सूर्याजाला में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, कई विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी उस वक्त नाराज़ हो गए जब उन्हें मंच से पढ़ने के लिए दिया गया पर्चा गलत जानकारी से भरा मिला। पर्चे में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह गलती से प्रदीप बिष्ट का नाम लिखा गया था।

मुख्यमंत्री ने यह गलती देखते ही पर्चा मंच से फेंक दिया और नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा,

“अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिना पर्चे के ही मंच से सभी नेताओं के नाम स्वयं पढ़े, और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

मुख्यमंत्री के इस व्यवहार ने एक ओर जहाँ उनकी सतर्कता और अनुशासनप्रियता को दर्शाया, वहीं कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव