
हल्द्वानी। गौरापड़ाव में पति के साथ ससुराल जा रही महिला के प्रेमी के साथ भागने का मामला सामने आया है। पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद निवासी युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए गोरापड़ाव स्थित अपनी ससुराल आया था। बीती आठ नवंबर को वह पत्नी को लेकर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचा तभी वह टिकट लेने गया, तभी मौके का फायदा उठा उसकी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद पति बबलू कश्यप ने रविवार को जीआरपी काठगोदाम थाने में तहरीर सौंप ससुराल के पड़ोस में रहने वाले महेश आर्य पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी घर से फरार है और उसका नंबर भी बंद है।


