उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

खबर शेयर करें -
uttarakhand mausam (Winter )

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने लगा है। जहां दिन में चटख धूप लोगों को गर्माहट दे रही है, वहीं सुबह-शाम की ठंड और रात का पाला अब दुश्वारियां बढ़ाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन मैदानों में कोहरा लोगों की रफ्तार थाम सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसे देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, सुबह के समय खासकर यात्रा करने वालों को विजिबिलिटी में कमी से परेशानी हो सकती है।

तापमान पर डालें नजर

बीते रविवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर तेज धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के बावजूद यह अभी भी सामान्य से एक डिग्री अधिक बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में भी सुबह और शाम ठिठुरन तेज हो गई है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव