उत्तराखण्ड

गैरसैंण को CM की सौगात: 142.25 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

खबर शेयर करें -
cm dhami gairsain

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।

142.25 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिले की 142.25 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 43.63 करोड़ की 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 98.62 करोड़ की 33 विकास योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होगा गैरसैंण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए मास्टर प्लान की डीपीआर (DPR) तैयार कर कार्य करने की बात कही। साथ ही उन्होंने चौखुटिया, ज्योतिर्मठ और घनसाली को उड़ान योजना से जोड़ने की घोषणा की।

पौराणिक मंदिरों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य जारी: CM

सीएम ने खेल, शिक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में तीर्थाटन विकास के लिए केदारखंड और मानसखंड में स्थित पौराणिक मंदिरों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव