
Roorkee Crime News: हरिद्वार (Haridwar) के रुड़की से एक हत्या का मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। जब युवक के मामा उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे। तो उनको भी वहां पर किसी ने चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि ये हत्या युवक के चाचा ने की है।
Roorkee Crime News: पहले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
दरअसल ये मामला पश्चिमी अंबर तालाब मौहल्ले का है। जहां के निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते है। रजनीश अपने 25 साल के बेटे कुणाल के साथ रहता था।
अंतिम संस्कार में पहुंचे मामा की भी चाकू गोदकर की हत्या
इसी बीच बुधवार देर रात मकान में संदिग्ध हालात में आग लग जाती है। जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें युवक के मामा भी शामिल हुए। हालांकि उनकी भी वहा पर किसी ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी चाचा फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
शुरुआती जांच के अनुसार अनुमान लगाई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुई। हालांकि घटना को लेकर संदेह अभी भी बना हुआ है।


