
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD ने चार जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर के अनुसार 28 अक्टूबर को बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश होने की संभावना है। बता दें प्रदेश में सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ों पर बारिश होने के चलते मैदानी जिलों में भी पारा गिरने की संभावना है ।



