उत्तराखण्ड

पौड़ी में गुलदार का आतंक: स्कूल जा रहे थे बच्चे, रास्ते में सामने आया गुलदार, इलाके में दहशत

खबर शेयर करें -

Pauri Guldar

पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के बिरोखाल ब्लॉक में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे स्कूल जा रहे बच्चों के सामने रास्ते में गुलदार दिखाई देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख सुनते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च शुरू की।

स्कूल जा रहे बच्चों के सामने आया गुलदार

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। आज सुबह स्कूली बच्चों ने गुलदार को रास्ते में देखा, जिसके बाद उन्होंने प्रमुख नेहा नेगी और वन विभाग को तुरंत सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान अनिल नेगी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

वन विभाग ने शुरू किया क्षेत्र में सर्च अभियान

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जबकि क्षेत्र में लगातार गुलदार के दिखने की घटनाएं हो रही हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।

इलाके में दहशत का माहौल

बताया जा रहा है कि सींदूड़ीगाड़, घुणैणा, मैठाणाधार और केदारगली जैसे गांवों में बीते कुछ दिनों से गुलदार की मौजूदगी दर्ज की गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव