उत्तराखण्ड

फिर दहला Pakistan!, बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना के 11 जवानों की मौत, भारत पर लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

pakistan-army-11-killed in pakistani-taliban ttp attack

पाकिस्तानी सेना(Pakistan Army) पर बॉर्डर पर एक बड़ा हमला हुआ है। जिसमें जानकारी के अनुसार अब तक 11 पाकिस्तानी जवानों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली है।

Pakistan सेना पर बड़ा हमला!, बॉर्डर पर पाक के 11 जवानों की मौत

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ( TTP) ने मंगलवार रात को पाक पर हमला किया। जिसमें 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। हमले में मरने वालों में 2 अधिकारी और 9 सैनिक शामिल हैं। तो वहीं

pakistan
 TTP के हमले में मारे गए 9 पाक सैनिक

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना TTP के खिलाफ अफगानिस्तान सीमा के पास ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि इसमें TTP के 19 लड़ाके भी मारे गए हैं।

pakistan
मारे गए अधिकारी- लेफ्टिनेंट कर्नल जुनैद आरिफ और मेजर तैय्यब राहत

भारत पर हमलावरों की मदद का आरोप

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने भारत पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत हमलावरों को समर्थन कर रहा है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव