
चमोली में 6 अक्टूबर की शाम को ट्रैकिंग से लौटते हुए तीन यात्री वसुधारा ट्रैक पर भारी बारिश, बर्फबारी और अंधेरे के बीच फंस गए। ट्रैकर्स ने इसकी सूचना बद्रीनाथ पुलिस को दी।
बारिश और बर्फबारी के बीच वसुधारा ट्रैक पर फंसे तीन यात्री
पुलिस के अनुसार बद्रीनाथ कोतवाली में सूचना मिली थी कि तीन यात्री वसुधारा ट्रैक से लौटते समय भारी बारिश और खराब मौसम के कारण बीच रास्ते में कहीं फंस गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एसडीआरफ के साथ मौके के लिए रवाना हो गई। लगातार हो रही तेज बारिश और अंधेरे के बीच रेस्क्यू टीम ने विपरीत परिस्थितियों में वसुधारा ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया।
SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
काफी देर चले सर्च अभियान के बाद, जब हर दिशा में सिर्फ बारिश की आवाज़ और अंधकार था तभी टीम को माणा गांव से लगभग 2 किमी दूर एक बड़ी चट्टान के नीचे तीनों यात्री दिखें, जो भीगकर ठंड से कांप रहे थे। टीम ने तत्काल उन्हें गर्म पानी, रेनकोट उपलब्ध कराए और तीनों यात्रियों को सुरक्षित बद्रीनाथ वापस लेकर आई