उत्तराखण्ड

आज रामपुर तिराहा कांड की 31वीं बरसी, शहीद स्मारक पहुंचकर CM Dhami ने दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

Rampur Tiraha Kand 31th Anniversary Cm dhami

Rampur Tiraha Kand 31th Anniversary: 2 अक्टूबर 1994 का दिन उत्तराखंड के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। आज यानी दो अक्टूबर को मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड की 31वीं बरसी है। इस दौरान शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) भी पहुंचे। जहां उन्होंने रामपुर तिराहा पर हुए गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकरियों को श्रद्धांजलि दी।

Rampur Tiraha Kand 31th Anniversary शहीद स्मारक पहुंचकर CM Dhami ने दी श्रद्धांजलि

पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य के लिए उनके अनेक सपने थे। राज्य सरकार उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव