
हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवाओं की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यूकेएसएसएससी (UKSSSC) परीक्षा की सीबीआई जांच की संस्तुति देने के फैसले का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नैनीताल ज़िला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट के निर्देशन में युवा मोर्चा एवं विभिन्न छात्र संगठनों ने एमबीपीजी कॉलेज के सामने आतिशबाजी कर और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया।

इस मौके पर युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने जिस संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ युवाओं की आवाज़ को सुना है, उससे साफ है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य और पारदर्शिता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान कमल रावत, भरत वल्दिया, चंद्रप्रकाश देव, अमन बिष्ट, कुणाल गोस्वामी, लोकेश यादव, ऋतिक कुमार, यशराज डोगरा, अंकुर बिष्ट, करण श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
युवाओं ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए कहा कि उनका यह कदम उत्तराखंड में निष्पक्षता और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।