
UKSSSC पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलन कर रहे छात्रों को बड़ी राहत दी है। सोमवार को खुद धरनास्थल पर पहुंचकर सीएम धामी ने युवाओं से मुलाकात की। साथ ही उनकी बातों को सुन कर उनकी मांगों को पूरा भी कर लिया है।
छात्रों के आंदोलन पर सीएम धामी का भावपूर्ण संदेश
धरनस्थल से लौटने के बाद सीएम धामी ने छात्रों के आंदोलन पर भावुक कर देने वाली बात कही है। सीएम धामी ने कहा अलग राज्य का सपना हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों ने इसलिए साकार किया था ताकि उत्तराखंड के हर बेटे-बेटी का जीवन बेहतर हो, किसी का अहित न हो। आज जब हमारे कुछ बच्चे सड़कों पर हैं, तो मैं उन्हें यही कहना चाहता हूं कि वे भी हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं।
हर आवाज़ को सुनना मेरा दायित्व है: CM
मुख्यमंत्री ने आगे कहा ‘मैं प्रदेश का ‘मुख्य सेवक’ होने के नाते, हर आवाज़ को सुनना, हर पीड़ा को समझना और हर दिल तक पहुंचना मेरा दायित्व है। आंदोलन कर रहे युवा भी हमारे अपने हैं।’ इसलिए हमारी सरकार वर्ष 2023 में देश का सबसे पहला सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई, पर जैसा हमेशा होता रहा है, कुछ लोग कानून का उल्लंघन करते हैं, ऐसे हाकमो और उनके हाकिमों को हम इस बार ऐसा सबक सिखाएंगे कि ऐसे लोग कभी भूल नहीं पाएंगे।
किसी के साथ भेदभाव की भावना नहीं है: CM
मुख्यमंत्री ने कहा मैं अपने छात्रों को बता देना चाहता हूं कि किसी के साथ भेदभाव या मनभेद की भावना हमारे मन में कभी नहीं रही। हम सब एक परिवार हैं और परिवार का उद्देश्य परिवार के सभी सदस्यों का कल्याण होता है। मैं, सभी से आग्रह करता हूं कि संवाद और विश्वास की राह पर आगे बढ़ें। हम मिलकर उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प” को मिलकर पूर्ण करेंगे।