
UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने के बाद हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है।
CBI जांच की संस्तुति के बाद सामने आया त्रिवेंद्र रावत का बयान
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनका शुरू से ही मानना था कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई (CBI) से होनी चाहिए, क्योंकि यह मामला सीधे छात्रों, युवाओं और अभिभावकों के विश्वास से जुड़ा है। बता दें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपनी ही सरकार और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी।
त्रिवेंद्र ने युवाओं के आंदोलन का खुलकर समर्थन किया और कहा था कि परीक्षा की पारदर्शिता पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा CBI जांच की संस्तुति के बाद त्रिवेंद्र ने राहत जताते हुए कहा कि इससे छात्रों और अभिभावकों का सिस्टम और सरकार पर विश्वास बना रहेगा।