उत्तराखण्ड

Chamoli Cloudburst: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…दो लोगों के शव बरामद, सात की तलाश जारी

खबर शेयर करें -
Chamoli Cloudburst NEWS UPDATE

Chamoli Cloudburst: चमोली के नंदानगर इलाके में बुधवार देर रात बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने भारी तबाही हुई। जिसमें 10 लोगों के लापता होने की खबर थी। अब तक दो लोगों के शव बरामद हो गए है। तो वहीं सात लोगों की तलाश जारी है। एक व्यक्ति को राहत दलों ने करीब 16 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला। बता दें कि इस तबाही से 10 मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।

Chamoli cloudburst

Chamoli Cloudburst: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी दो लोगों के शव बरामद

इस तबाही में कुंतरी गांव के एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चों समेत आठ लोग लापता हो गए। तो वहीं धुर्मा गांव से भी दो बुजुर्ग लापता हैं। बचाव दलों को दो लोगों के शव मलबे से बरामद हुए। तो वहीं अभी भी लापता लोगों लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। तो वहीं प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव