उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी स्वाति का निधन, सिर पर चोट लगने से हुई मौत

खबर शेयर करें -

pankaj wife swati panwar passes away

देहरादून से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य पंकज पंवार की धर्मपत्नी स्वाति पंवार का आज सुबह असामयिक निधन हो गया।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी स्वाति का निधन

जानकारी के अनुसार स्वाति पंवार सेकेंड फ्लोर से नीचे गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी रही। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

स्वाति पंवार की मौत की खबर के बाद से उनके परिवार समेत पत्रकारिता जगत में गहरा शोक व्याप्त है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सीएम धामी ने जताया दुख

स्वाति पंवार की मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘पत्रकार पंकज पंवार की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव