
Dehradun Cloudburst LIVE: देहरादून में बीती रात हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए गरज चमक के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मजाडा गांव में राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री और अधिकारी
देहरादून जिले में भारी बारिश और बादल फटने जैसी आपदा के बाद सहस्त्रधारा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल है। मंगलवार को मजाडा गांव में हालात का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह ने ली आपदा की जानकारी
पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फ़ोन पर उत्तराखंड में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।
6 मजदूरों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के परवल टॉस नदी में दस मजदूर बह गए। हादसे में छह श्रमिकों के मौत की खबर है