उत्तराखण्ड

बदरीनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार पलटी, तीन घायल, एक लापता

खबर शेयर करें -

ROAD ACCIDENT

चमोली से हादसे की खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी के पास बदरीनाथ धाम जा रही यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्री घायल बताये जा रहे हैं। जबकि एक शख्स लापता है।

बदरीनाथ धाम जा रही यात्रियों की कार पलटी

हादसा बुधवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के यात्री दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम जा रहे थे। कार गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर आ रही थी। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर मारवाड़ी के पास एक खेत में अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में तीन लोग घायल

हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे। हादसे में तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। जबकि एक शख्स लापता है। जिसकी तलाश खबर लिखे जाने तक जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव