उत्तराखण्ड

जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट घोटाला: माहरा ने सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप

खबर शेयर करें -

Congress karan mahra जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट घोटाला

George Everest estate scam: जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट घोटाला मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा को घेरा है। माहरा ने कहा भाजपा सरकार ने सरकारी संपत्ति को बाबा रामदेव की कंपनियों को कौड़ी के दाम सौंपकर उत्तराखंड की जनता को लूटने का काम किया है।

जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट घोटाला मामले पर माहरा ने सरकार को घेरा

माहरा ने कहा जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट के पर्यटन विकास प्रोजेक्ट में हुआ टेंडर घोटाला भाजपा के क्रोनी कैपिटलिज़्म का खुला सबूत है। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण से जुड़ी कंपनियों को 142 एकड़ मूल्यवान हेरिटेज भूमि मात्र 1 करोड़ रुपये वार्षिक किराए पर सौंप दी, जबकि इसकी बाजार कीमत 30,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

टेंडर में सरकार ने की है मिलीभगत: माहरा

माहरा ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के माध्यम से दिसंबर 2022 में जारी टेंडर में साफ-साफ मिलीभगत की। तीनों बोली लगाने वाली कंपनियां राजस एरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, भारूवा एग्री साइंस प्राइवेट लिमिटेड और प्रकृति ऑर्गेनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रत्यक्ष रूप से आचार्य बालकृष्ण द्वारा नियंत्रित थीं। यह टेंडर नियमों और एंटी-कोल्यूशन कानून का खुला उल्लंघन है।’

बाबा रामदेव के पतंजलि साम्राज्य को है भाजपा का संरक्षण प्राप्त

करन माहरा ने आरोप लगाया कि, ‘बाबा रामदेव के पतंजलि साम्राज्य को भाजपा सरकार का विशेष संरक्षण प्राप्त है। एशियन डेवलपमेंट बैंक से 23.5 करोड़ रुपये के ऋण से विकसित इस प्रोजेक्ट को बालकृष्ण की कंपनी को सौंपकर राज्य की जनता को ठगा गया है। कंपनी की आय 8 गुना बढ़ गई, लेकिन राज्य को न्यूनतम राजस्व मिला। मुख्यमंत्री धामी और उनके अधिकारी इस घोटाले के जिम्मेदार हैं।’

सरकार पर लगाया स्थानीय लोगों की जमीन जब्त करने का आरोप

माहरा ने कहा, “सरकार की इसी कार्यशैली का एक और उदाहरण धारचूला के गूंजी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां सालों से रह रहे स्थानीय लोगों के हक़-हकूक और जमीनें सरकार छीनकर जब्त कर रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं शिव धाम की जमीन पर्यटन विभाग को दी जा रही है। इस पर हमारी कड़ी नजर है कि सरकार वहां की जमीन को खुर्द-बुर्द कर किसी निजी कंपनी या व्यक्ति को न दे।

निजी कंपनी कर रही लूट

माहरा ने आरोप लगाया कि एक निजी एविएशन कंपनी ओम पर्वत और छोटा कैलाश के दर्शन करा रही है और यात्रियों को अपने ही होमस्टे में ठहरा रही है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रोज़गार और आजीविका का संकट गहराता जा रहा है। सरकार केवल कुछ पूंजीपतियों को कमाने का मौका दे रही है और सालों से रह रहे स्थानीय लोगों के साथ धामी सरकार खिलवाड़ कर रही है।

माहरा ने की CBI जांच की मांग

उन्होंने मांग की, “जॉर्ज एवरेस्ट भूमि के इस घोटाले की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है। भर्ती घोटाले, पेपर लीक से लेकर अब पर्यटन घोटाले तक। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और जनता को न्याय दिलाएगी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव