
देहरादून पुलिस ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र में महिलाओं से ठगी करने वाले दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये आरोपी साधु का वेश धारण कर महिलाओं को दैवीय प्रकोप और मौत का भय दिखाकर पूजा-पाठ और जादू-टोने के नाम पर उनसे जेवर और नकदी ठग रहे थे।
साधु का भेष धारण कर बना रहे थे महिलाओं को शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 10 सितंबर का है। दो साधु वेशधारी ठगों ने लडवाकोट निवासी महिला और उनकी चाची-दादी को झांसे में लेकर 3500 रुपये और कान की बालियां ले ली। पीड़ित परिवार ने 12 सितंबर को थाना रानीपोखरी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने 13 सितंबर को दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने ढोंगियों को दबोचा
पकड़े गए ठगों की पहचान कहनूर पुत्र राजेंद्र और गोपी पुत्र कुंदन, निवासी भीमनगर, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। दोनों साधु के वेश में घूमकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से पीड़िता से ठगे गए 2100 रुपए, एक जोड़ी कान की बालियां और घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है