उत्तराखण्ड

iPhone Air First Look: एप्पल का सबसे पतला आईफोन!, ये है खास फीचर्स, इतनी है कीमत- iphone 17 pro price

खबर शेयर करें -
iPhone-Air price features iphone 17 pro price

iphone 17 air price: नौ सितंबर को एप्पल ने iPhone 17 Series लॉन्च कर दी गई है। इसी के साथ कंपनी ने अपने सबसे पतला फोन iPhone Air को भी मार्केट में उतारा है। कंपनी की माने तो भले ही फोन पतला हो लेकिन इसके फीचर्स काफी शानदार है। एप्पल ने फोन की परफॉर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी आदि पर विशेष ध्यान दिया है। iPhone Air में कई ऐसे फीचर्स है जो अब तक किसी आईफोन में नहीं है।

iphone 17 pro price

iPhone Air First Look: एप्पल का सबसे पतला आईफोन!

iPhone Air की बात करें तो ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। इसकी मोटाई महज 5.6mm है। फोन को स्लिम बनाने के लिए इसके हार्डवेयर में बदलाव किया गया हैं। बैक पैनल में यूनीक कैमरा डिजाइन है। साथ ही यूजर्स को कैमरा बंप भी दिया गया है। जिसमें कैमरा सेंसर, LED फ्लैश और माइक है।

iPhone Air Features

यूजर्स को iPhone Air में A19 Pro Bionic देखने को मिलेगी। इसमें प्रो मॉडल वाला तगड़ा प्रोसेसर यूज किया गया है। कंपनी ने इसे चिप सेट 6-कोर CPU और 5-कोर GPU के साथ-साथ न्यूरल एक्सीलरेटर्स और डेडिकेटेड N1 चिप के साथ बनाया है।

iphone 17 pro price

6.5 इंच की OLED स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च

iPhone Air में यूजर्स को 6.5 इंच की OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। जिसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। फोन की पीक ब्राइटनेस की बात करें तो वो 3,000 निट्स तक की है। इसमें सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। एप्पल इंटेलिजेंस फीचर से लैस इस आईफोन में कंपनी ने टाइटैनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। जिसमें 80% तक टाइटैनियम मैटिरियल यूज हुआ है।

कैसा है आईफोन एयर का कैमरा

iphone 17 pro price

कैमरे की बात करें तो iPhone Air के बैक में 48MP का सिंगल फ्यूजन कैमरा मिलता है। तो वहीं 18MP का सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा है। इस साल लॉन्च हुई नई iPhone 17 सीरीज के सभी फोन्स में आपको सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें प्रोट्रेट और वाइड एंगल मोड में तस्वीरें खींच सकते है। एक ही कैमरा सेंसर दो अलग-अलग फील्ड ऑफ व्यू में फोटो खींच सकता है।

iPhone 17 Update: भारत में प्री-ऑर्डर कब से शुरू

भारत में Apple की लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 17 Series का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा। तो वहीं सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

नए आईफोन की भारत में कीमत iphone 17 pro price

  • iPhone 17: 82,900 रुपए से शुरू
  • iPhone 17 Air: 1,19,900 रुपए से शुरू(iphone 17 air price)
  • iPhone 17 Pro: 1,34,900 रुपए से शुरू
  • iPhone 17 Pro Max: 1,49,900 रुपए से शुरू
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव