उत्तराखण्ड

हरिद्वार में बड़ा हादसा, 33 हजार की लाइन टूटकर घर से टकराई, मची चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में 33 हजार की लाइन टूटकर घर से टकराई

हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में रविवार को एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया। कस्बे में 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर एक घर से टकरा गई। इस दौरान मौके पर लोगों की चीख-पुकार निकल आई।

33 हजार की लाइन टूटकर घर से टकराई

मिली जानकारी के अनुसार इशरत नाम के व्यक्ति के घर से अचानक 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर टकरा गई। देखते ही देखते घर की दीवारें, फ्रीज, एसी, पंखे और समरसेविल जैसे सभी उपकरण जलकर खाक हो गए। गनीमत ये रही कि कोई शख्स इसकी चपेट में नहीं आया।

बड़ा हादसा होने से टला

हादसे के दौरान घर पर एक महिला मौजूद थी। महिला ने बताया कि हादसे के वक्त परिवार के लोग तख्त और बेड पर बैठे थे, वरना आज घर में कोई भी जिंदा नहीं बचता। उन्होंने कहा कि करीब पांच मिनट तक कान बहरे हो गए और आंखों के सामने सिर्फ धुआं ही धुआं था, मानो आसमानी बिजली घर के भीतर गिर गई हो।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव