उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – यहां यह अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर खड़ी की गई स्कूटी लेकर हुआ 9 दो 11, देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में स्कूटी चोरी का एक मामला सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दिया कि हल्द्वानी के समता आश्रम गली से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गुरप्रीत कौर की सफेद रंग की स्कूटी को चोरी करने का मामला सामना आया है जिसके बाद प्रार्थी के द्वारा कोतवाली में अपना प्रार्थना पत्र दे दिया गया है फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है हम आपको बता दे कि सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार से काले रंग के कपड़े पहने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गली की दुकान के अंदर वाले एरिया में खड़ी की गई स्कूटी को कितनी सफाई से ले जाएगी आप इस वीडियो को देखें

video link- https://youtu.be/Y-AR-vcopjk?si=bQcoyKpU1YRtP_jM

प्रार्थना पत्र
प्रार्थी: गुरप्रीत कौर
पत्नी श्री सुरजीत सिंह सचर
मोबाइल नंबर: 9837059818
निवासी: महालक्ष्मी विहार, डहारिया, हल्द्वानी

सेवा में,
थाना प्रभारी महोदय,
थाना हल्द्वानी,
जिला – नैनीताल (उत्तराखंड)

विषय: स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि दिनांक 07/09/2025 को मैंने अपनी स्कूटी जुपिटर (Jupiter) रजिस्ट्रेशन नंबर UK04T7522 (सफेद रंग) को सुबह लगभग 8:00 बजे से समता आश्रम गली स्थित पंजाब टिम्बर आरा मशीन (Punjab Timber Saw Mill) की दुकान के अंदर वाले एरिया में खड़ा किया था। उस समय स्कूटी में चाबी भी लगी हुई थी।

लगभग सुबह 9:13 बजे एक अज्ञात व्यक्ति वहां से मेरी स्कूटी लेकर चला गया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है तथा आरोपी की फोटो और अन्य प्रमाण भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। मेरी स्कूटी के साथ ही वाहन के सभी कागज़ात भी उसी में रखे हुए थे, जो चोरी हो गए हैं।

मेरी स्कूटी का विवरण इस प्रकार है:

वाहन का प्रकार: स्कूटी (जुपिटर)

रजिस्ट्रेशन नंबर: UK04T7522

रंग: सफेद

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए तथा मेरी चोरी हुई स्कूटी व कागज़ात बरामद करवाने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीया,
गुरप्रीत कौर
पत्नी श्री सुरजीत सिंह सचर
मोबाइल नंबर: 9837059818
निवासी: महालक्ष्मी विहार, डहारिया, हल्द्वानी
दिनांक: 07/09/2025

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव