उत्तराखण्ड

मुझे तकलीफ हुई…’, मां को कहे अपशब्दों पर क्या कह गए PM Modi ?, पहला बयान आया सामने

खबर शेयर करें -

PM-Modi-reacts-on-mother-insult-in bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने उनकी मां को गाली देने वाले मामले में चुप्पी तोड़ी है। बिहार(bihar) के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान कथित तौर पर पीएम मोदी की मां को गाली दी गई थी। जिसके बाद अब पीएम की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि बिहार जैसे समृद्ध परंपरा वाले राज्य में ऐसी स्थिति आएगी जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाएगी।

PM Modi ने बिहार में मां को गाली देने वाले मामले को लेकर दिया पहला बयान

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है। कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा।”

‘सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हुआ’- पीएम मोदी

आगे उन्होंने कहा “ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं। मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है।”

पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

आगे पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पता है कि आप सभी को, बिहार की हर मां को, बिहार की हर बेटी को और बिहार के हर भाई को कितना बुरा लगा. मैं जानता हूं कि जितनी तकलीफ मुझे हुई, उतनी ही तकलीफ आपको भी हुई। जब इतनी सारी माताएं और बहनें मेरे साथ हैं, तो आज मैं यह दुख आप सबके साथ साझा कर रहा हूं, ताकि इसे मैं सहन कर सकूं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव