
कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के झंडीचौड़ और कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
बाहर से दवा मंगाने की शिकायत पर भड़की MLA
विधायक ने झंडीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान यह जानकारी मिली कि चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से दवाएं देने के बजाय बाहर की मेडिकल दुकानों से दवा लेने की सलाह दे रहे हैं। इस पर विधायक भड़क गई और नाराजगी जताते हुए संबंधित डॉक्टरों को फटकार लगाई।
अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा जाए स्पष्टीकरण: CMO
विधायक ने निर्देश दिए कि मरीजों को जरुरी दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जाएं। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलना उनकी पहली प्राथमिकता है। खण्डूडी ने कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों के मामले में मुख्य सीएमओ को तत्काल फोन कर उनकी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची विधायक ऋतू
झंडीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के बाद विधायक कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची। बता दें इस केंद्र में एचएससीएल द्वारा 32 बेड का अत्याधुनिक नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) का निर्माण किया गया है, जो कोविड रिलीफ फंड से 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह इकाई जल्द ही आम जनता के लिए शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा