उत्तराखण्ड

52 साल की रानी की फिल्टर वाली फोटो देख लट्टू हुआ 26 साल का लड़का, फिर पता चली असलियत, हुआ ये…

खबर शेयर करें -
52-year-old-rani-hid-her-age-by-applying-a-filter-on-instagram-26 year old fell-in-love

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक ऑनलाइन मोहब्बत आखिरकार कत्ल में बदल गई। 52 साल की रानी नाम की महिला अपने से आधी उम्र के 26 साल के युवक अरुण राजपूत के प्यार में पड़ गई थी। करीब डेढ़ साल तक दोनों का रिश्ता चला, लेकिन जिस सोशल मीडिया फिल्टर ने रानी की उम्र छिपाकर इस रिश्ते की नींव रखी, वही रिश्ता आखिर उसकी मौत की वजह बन गया।

52 साल की रानी की फिल्टर वाली फोटो देख लट्टू हुआ 26 साल का लड़का

फर्रुखाबाद की रहने वाली रानी चार बच्चों की मां थी। इंस्टाग्राम पर अरुण से दोस्ती बढ़ाते हुए उसने फिल्टर का सहारा लिया और अपनी असली उम्र छिपा ली। धीरे-धीरे चैटिंग, फोन कॉल्स और मुलाकातों ने उनके रिश्ते को गहरा कर दिया। इस बीच पैसों का लेन-देन भी शुरू हुआ और रानी ने अरुण को करीब डेढ़ लाख रुपये दे दिए।

शादी और रुपये लौटाने का बनाया दबाव

पुलिस के मुताबिक, समय बीतने के साथ रानी ने अरुण से शादी करने की जिद और दिए गए पैसों की वापसी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बात से परेशान होकर अरुण ने 10 अगस्त को रानी को मैनपुरी बुलाया। दोनों खरपरी बंबा इलाके की झाड़ियों में मिले। वहां रानी ने एक बार फिर शादी और रुपये लौटाने की बात उठाई और यहां तक कि पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी। गुस्से और डर में आकर अरुण ने रानी के दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला।

ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

शुरुआत में यह मामला पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर था। मैनपुरी कोतवाली इलाके में एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम में साफ हो गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। पहचान होने पर पता चला कि शव फर्रुखाबाद निवासी रानी का है।

news

गिरफ्तार हुआ प्रेमी

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें बनाई गईं। मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली गईं और जांच आगे बढ़ी तो पुलिस अरुण तक पहुंच गई। गिरफ्तारी के बाद उसने पूरा सच कबूल कर लिया। पुलिस ने रानी के मोबाइल फोन और उससे जुड़ा सामान भी बरामद कर लिया। फिलहाल आरोपी जेल भेजा जा चुका है और आगे की कार्रवाई जारी है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव