
प्रदेश में आपदा प्रबंधन और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से बाधित सड़कों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है।
प्रदेश की 1747 सड़कों को किया सुचारू: CM
सीएम धामी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब तक 1747 सड़कों को सुचारू कर दिया गया है, जबकि 80 सड़कों पर काम प्रगति पर है। यानी अब तक 95.62 प्रतिशत मार्गों पर यातायात बहाल हो चुका है। सीएम ने बताया कि जहां -जहां मलबा आने की संभावना थी, वहां पहले से ही जेसीबी मशीनें और संसाधन तैनात किए गए थे।
सड़कें बंद होते ही तुरंत की जाए कार्रवाई: CM
सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सड़क बंद होते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए। नतीजा यह हुआ कि प्रभावित इलाकों में सड़कें तेजी से खुल रही हैं और आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है। सीएम ने कहा कि वे खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और राहत-बचाव कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है।