Nikki Murder Case में ट्विस्ट!, निक्की का भाई भी निकला दहेज लोभी, भाभी ने खोली ‘भिखारी’ परिवार की पोल,देखे वीडियो
Posted onAuthorNews100Live DeskComments Off on Nikki Murder Case में ट्विस्ट!, निक्की का भाई भी निकला दहेज लोभी, भाभी ने खोली ‘भिखारी’ परिवार की पोल,देखे वीडियो
खबर शेयर करें -
Nikki Murder Case Update: नोएडा(Noida Dowry Case) दहेज हत्या मामले मेें आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस ने नाटकीय मोड़ ले लिया है। निक्की का परिवार जहां अब तक उसके ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रहे है। वहीं इसी बीच अब पीड़िता के परिवार वालों पर ही आरोप लगने शुरु हो गए है। ये आरोप और किसी ने नहीं बल्कि निक्की भाटी की भाभी मीनाक्षी ने लगाए है। उन्होंने बताया कि निक्की भाटी का परिवार यानी उसके ससुराल वाले भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
निक्की का भाई भी निकला दहेज लोभी Nikki Murder Case Update
निक्की का भाई रोहित र मीनाक्षी की शादी साल 2016 में ही हुई थी। पल्ला गांव की रहने वाली मीनाक्षी ने बताया कि उनके परिवार ने दहेज में निक्की के परिवार वालों को मारुति सुजुकी सियाज कार दी थी। लेकिन ससुराल वालें इससे खुश नहीं थे। उन्होंने इसे अशुभ बताकर बेच दिया।
निक्की भाटी की भाभी
दहेज न मिलने पर भेजा मायके
मीनाक्षी ने दावा किया कि निक्की भाटी के परिवार ने दहेज में स्कॉर्पियो एसयूवी के नए मॉडल और पैसों की मांग की थी। दहेज की मांग पूरी ना होने की वजह से उसे मायके भेज दिया जाता था। काफी बार ससुराल वाले उसे माता-पिता के घर भेज दिया करते थे।
मामला गांव की पंचायत में गया। जहां पर कथित तौर पर ये सलाह दी गई थी कि या तो मीनाक्षी को परिवार में बहू के रूप में स्वीकार कर लिया जाए। या फिर उसके परिवार वालों को 35 लाख रुपए(उनकी शादी पर खर्च की गई राशि) दे दिए जाए। ताकी मीनाक्षी की दोबार शादी करवाई जा सके।
हालांकि विवाद नहीं सुलझा। मीनाक्षी ने बताया कि निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला और परिवार वालों ने उसे बहू के रूप में नहीं स्वीकारा।
परिवार करता था मारपीट
साथ ही निक्की की भाभी ने ये भी बताया कि उसके साथ मारपीट होती थी। जिसमें निक्की, कंचन और उसकी मां भी साथ देती थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि निक्की का भाई रोहित उसके साथ मारपीट करता था और उसे छोड़ रखा है। मतलब की मीनाक्षी अब अपने मायके में रह रही है।
मारपीट में निक्की भी थी शामिल
मीनाक्षी ने बताया कि रोहित दहेज को लेकर वो रोजाना मारपीट किया करते थे। इस मारपीट में रोहित, उसकी मां कंचन और निक्की भी साथ दिया करती थी। मीनाक्षी के पास फोन तक नहीं था। जिससे वो अपने घर बात भी नहीं कर पाती थी। उसे काफी टॉर्चर किया गया। दोनों का केस चल रहा है। वो काफी सालों से अपने मायके है
खबर शेयर करें -भू-कानून को लेकर पूर्व केदारनाथ विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगस्त मुनि में एक घोषणा करते हुए कहा कि हम राज्य में सशक्त भू कानून लागू कर रहे हैं लेकिन सरकार […]
खबर शेयर करें -हल्द्वानी।यहाँ पर सड़क चौड़ीकरण के लिए मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों का अतिक्रमण हटाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के आधार पर व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद 24 अगस्त से […]
खबर शेयर करें – डा. प्रॉफ़ेसर रीना भारद्वाज ने बताया कि लगातार शहर में पशुओं और मानव जीवन के बीच संघर्ष देखने को मिलते हैं। इसी प्रकार, पर्यावरण में भी संघर्ष दिखाई दे रहा है। इसलिए, पशु कल्याण और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नई पीढ़ियों को आगे आना होगा। इसी उद्देश्य से, सुशीला […]