
Taylor Swift Engagement: आज सभी की जुबान पर एक ही नाम चढ़ा है और वो है टेलर स्विफ्ट। जी हां 35 साल(taylor swift age) की ग्लोबल स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट ने फुटबॉलर ट्रैविस केल्सी (Travis Kelce) से सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की खबरों ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। पॉप सिंगिंग की दुनिया की क्वीन और एनएफएल (NFL) के सुपरस्टार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। बहुत ही अनोखे तरीके से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।
ग्लोबल आईकॉन Taylor Swift ने की सगाई
दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई जब एक फैन की तरह ट्रैविस ने टेलर के लिए फ्रेंडशिप ब्रेसलेट बनाया था। ये बात है जुलाई 2023 की जब एक पॉडकास्ट में ट्रेविस ने बताया था कि वो टेलर के ‘द एरास टूर’ (The Eras Tour) कॉन्सर्ट में थे। टेलर से मिलकर वो उन्हें एक फ्रेंडशिप ब्रेसलेट देना चाहते थे। जिसपर उनका फोन नंबर लिखा हुआ था। लेकिन टेलर से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। वो निराश थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
कैसे शुरू हुई Taylor Swift और Travis Kelce की लव स्टोरी
ये पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो कि टेलर ने भी देखा। ट्रैविस की ये कोशिश टेलर को काफी पसंद आई। जिसके चलते टेलर ने उन्हें खुद संपर्क किया। जिसके बाद दोनों का चुपके से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। सितंबर 2023 में टेलर को ट्रैविस और उनकी मां के साथ मैच एन्जॉय करने हुए देखा गया। वहीं से ही दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ने लगी।
अब शादी का है इंतजार taylor swift marriage
टेलर और ट्रैविस को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। कभी हाथ में हाथ डाले तो कभी चीयर करते हुए। दोनों ने अपनी लव स्टोरी खुलकर दुनिया के सामने रखी। अपने कॉन्सर्ट में भी टेलर ने ट्रैविस के लिए कुछ खास इशारा किया था। फैंस अब दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं