
Share Market Today: अभी तो अमेरिका की तरफ से 50 प्रतिशत टैरिफ लागू भी नहीं हुआ है कि भारतीय शेयर बाजारों में उथल-पुधल देखने को मिल गई है। 27 अगस्त से भारत पर अमेरिका की तरफ से 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो जाएगी। उससे एक दिन पहले ही इसका असर शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट(Stock Market Today) के साथ दिख गया है। नई टैरिफ दरें प्रभावी होने से पहले ही हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत निवेशकों के डगमगाए हुए भरोसे से हुई।

शेयर बाजार पर टैरिफ की मार! Share Market Today
शुरुआती कारोबार में ही बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 600 अंक से भी निचे चला गया और लाल निशान पर आ गया। तो वहीं निफ्टी 50 भी 24,800 के निचले स्तर पर कारोबार करता दिखा।
गिरावट की बात करें तो सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। साथ ही साथ बैंकिंग शेयरों, रियल्टी और मेटल में भारी बिकवाली देखने को मिली है। इसके अलावा सरकार की तरफ से राहत पैकेज ना मिलने की खबर ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भारी गिरावट ला दी है। करीब नौ पर्सेंट तक की गिरावट देखी गई है।

50% टैरिफ से पहले ही Share Market का हो गया बुरा हाल
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का सबसे ज्यादा असल कपड़ा, इंजीनियरिंग गुड्स, लेदर, कैमिकल्स आदि कंपनियों में देखने को मिल सकता है। इनकी बड़ी हिस्सेदारी अमेरिकी बाजार से आती है।
एक्सपर्ट्स की माने तो घरेलू खपत को बढ़ावा देने के लिए कदम और वैकल्पिक बाजार जल्द से जल्द तलाशने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका असर बाजार की चाल और कॉरपोरेट आय पर देखने को मिल सकता है।

दूसरी तरफ वाशिंगटन ने भी अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बुधवार से भारतीय सामानों के निर्यात पर टोटल 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। बताते चलें कि ये टैरिफ भारत पर रुस से तेल खरीदने के चलते लगाए गए है