उत्तराखण्ड

Mirabai Chanu ने रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्‍स में जीता गोल्ड मेडल, बनाया ये नया रिकॉर्ड

खबर शेयर करें -
Mirabai-Chanu-win-gold-medal-in-commonwealth games

Mirabai Chanu win Gold Medal in Commonwealth: टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने सोमवार को भी इतिहास रच दिया। अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्‍स में भारोत्तोलन चैंपियनशिप आयोजित हुई। जहां पर मीरा ने स्वर्ण पदक जीतकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेडल जीतने के साथ-साथ वो ग्लासगो में 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई भी हो गई।48 किग्रा वर्ग में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास Mirabai Chanu win Gold Medal in Commonwealth Games

बता दें कि मीरा ने टोटल 193 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर पदक तो जीता ही। बल्कि बल्कि स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल वजन में नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में मलेशिया की आइरीन हेनरी (161 किग्रा) ने रजत और वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स (150 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

Mirabai-Chanu-win-gold-medal-in-commonwealth games

पेरिस ओलंपिक में गई थीं चूक

पेरिस ओलंपिक के बाद किसी बड़े मंच पर मीराबाई उतरी थीं। काफी टाइम बाद उन्होंने दमदार वापसी की। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में वो पदक जीतने से चूक गई थीं। पेरिस ओलंपिक में चानू ने 49 किग्रा वर्ग में 199 किग्रा (88 किग्रा स्नैच + 111 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाया था। उनकी इंजरी के बाद वो कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाई थीं।

48 किग्रा वर्ग में चानू की वापसी

ऐसे में पदक जीतकर अब उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। 49 किग्रा वर्ग अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने हटा दिया है। जिसके चलते मीरा ने 48 किग्रा वर्ग में पार्टिसिपेट किया। इस भार वर्ग में साल 2018 में चानू ने हिस्सा लिया था। इस भार वर्ग में वो विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव