
Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। बादल फटने से डोडा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कई सड़कों के टूट जाने से नेशनल हाईवे भी बंद पड़ा है। तेज बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
27 अगस्त की परीक्षाएं रद्द Doda Cloudburst
मौसम बिगड़ने का असर पढ़ाई पर भी पड़ा है। 27 अगस्त को होने वाली 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। साथ ही उस दिन सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- धराली आपदा के ज़ख़्म अभी भरे नहीं कि थराली में कहर!, क्या है इसकी वजह?, दिखा ये सेम पैटर्न
नेशनल हाईवे NH-244 बह गया
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। चेनाब नदी से लगे इलाकों में खतरा बढ़ गया है, जिस वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। एनएच-244 पूरी तरह बह चुका है और एक निजी हेल्थ सेंटर को भी नुकसान पहुंचा है।
डोडा-किश्तवाड़ में बारिश का कहर
डोडा में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई। किश्तवाड़ से भी बादल फटने की खबर आई है। कई इलाकों में सड़कों के टूट जाने से संपर्क टूट गया है।
भलेसा के चरवा इलाके में बाढ़ आने की सूचना है। हालांकि यहां से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी बताया कि उन्हें हर पल की अपडेट दी जा रही है।
नाले में फंसे आठ लोग
ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ललोन गला और लोदरा-बग्गन इलाके में भी बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। इस दौरान मवेशी चराने गए आठ लोग नाले के बीच सुरक्षित जगह पर फंसे रह गए। SHO बसंतगढ़ राबिन चलोत्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है।