उत्तराखण्ड

रानीपोखरी में रेशम जागरूकता कार्यक्रम,किसानों ने सीखी नई तकनीक

खबर शेयर करें -

resham abhiyan

“मेरा रेशम मेरा अभिमान” अभियान के तहत केन्द्रीय रेशम बोर्ड, राष्ट्रीय रेशमकीट बीज संगठन ने राज्य रेशम विभाग की ओर से रानीपोखरी गांव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों को मेजबान पौधों के प्रबंधन में प्रशिक्षित करना और उन्हें रेशम उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम में कुल 50 किसानों और स्थानीय प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि यह अभियान देशभर के 120 जिलों में संचालित हो रहा है, जिनमें देहरादून भी शामिल है। यह अभियान किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव