उत्तराखण्ड

Video में दिखा दीपिका-रणवीर की बेटी की झलक, किस पर गई है ‘दुआ’?, जानें

खबर शेयर करें -
deepika-padukone-ranveer-singh-daughter-dua-face

हाल ही में बॉलीवुड के पावल कपल दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (ranveer singh) पेरेट्स बने थे। आजकल दोनों अपनी बेटी दुआ की परवरिश में बिजी है। अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।

पब्लिक में आने के समय दीपिका अपनी बेटी का फेस कवर करके रखती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर(Viral Video)ल हो रहा है। जिसमें दुआ का चेहरा (Dua Face Reveal) दिखाई दे रहा है। वीडियो अपलोड करने वाले फैंस पर दीपिका और रणवीर गुस्सा होते हुए भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिखा दीपिका-रणवीर की बेटी की झलक deepika ranveer singh daughter dua face

जब दीपिका को पता चलता है कि उनका और उनकी बेटी का वीडियो बनाया जा रहा है तो वो थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाती है। उन्होंने शख्स को वीडियो बनाने से मना किया। वीडियो में दुआ अभिनेत्री की गोद में बेठी हुई नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड़ किया जाता है। जिसमें दुआ देखी जा सकती है। लोगों की माने तो वो रणवीर सिंह की कार्बन कॉपी हैं। वीडियो वायरल होने पर फैंस वीडियो अपलोड करने वाले पर गुस्सा कर रहे हैं।

deepika padukone

किस पर गई है ‘दुआ’?, जानें

एक यूजर ने लिखा,”आज दुआ का चेहरा पहली बार देखा. मैं उम्मीद करता हूं कि पैपराजी सिड और कियारा की बेटी का चेहरा उनकी परमिशन के बिना न दिखाएं। ये बहुत खराब है। अपनी बेटी की प्राइवेसी की सुरक्षा करना उनकी च्वॉइस है।”

तो वहीं एक यूजर ने लिखा, “इससे पहले अनुष्का और विराट के बच्चों के साथ ऐसा हुआ और अब दीपिका-रणवीर की बेटी के साथ। क्या आपके पास मोरल और एथिक्स नहीं है? दीपिका बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं लग रही हैं। आपक उनकी प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए।”

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव