
Govinda Sunita Ahuja Divorce Case: 90 के दशक में अपने डांस और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार गोविंदा ने अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लंबे वक्त से वह बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन खबर है कि वो जल्द ही एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। मगर इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक नई हलचल मच गई है।
पिछले कुछ महीनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल उठ रहे हैं। अलगाव और तलाक की चर्चाएं लगातार सुर्खियां बना रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इस खबर ने फैंस को और भी कन्फ्यूज कर दिया।
सुनीता ने लगाए गंभीर आरोप Govinda Sunita Ahuja Divorce Case
खबरों के मुताबिक, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दाखिल की है। इसमें उन्होंने गोविंदा पर व्यभिचार (Adultery), क्रूरता (Cruelty) और परित्याग (Desertion) जैसे आरोप लगाए हैं।
गोविंदा के वकील का जवाब
मामला तूल पकड़ता देख गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा सामने आए और इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। NDTV से बातचीत में उन्होंने ये साफ किया कि “कोई केस ही नहीं है। सब कुछ सुलझ रहा है, बस पुराने मुद्दों को उछाला जा रहा है। इस गणेश चतुर्थी पर आप सबको एक साथ देखेंगे।” इस बयान के बाद तलाक की खबरों पर फिलहाल ब्रेक लगता दिख रहा है।
एयरपोर्ट पर नजर आए गोविंदा
इसी बीच गोविंदा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह पूरी तरह नॉर्मल दिखे और पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज भी दिए। फरवरी में भी इसी तरह तलाक की अफवाहें उड़ चुकी थीं। लेकिन तब भी उनकी टीम ने दावा किया था कि कपल के बीच सब ठीक है।
क्यों उठ रहे तलाक के सवाल?
दरअसल सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपना YouTube चैनल लॉन्च किया है। चैनल प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू और व्लॉग्स में उन्होंने कई बार इस बात का इशारा किया कि वो और गोविंदा अब अलग-अलग रहते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि गोविंदा उनके साथ हमेशा वफादार नहीं रहे। यही बातें तलाक की अटकलों की वजह बनीं।
अमर है गोविंदा-सुनीता का रिश्ता
मीडिया में यहां तक दावा किया गया कि गोविंदा और एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस की नजदीकियां उनके रिश्ते में दरार की वजह हैं। हालांकि फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने इन चर्चाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “सुनीता और गोविंदा के बीच कोई नहीं आ सकता। उनका प्यार अमर है