
हल्द्वानी में उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ना सेंटर के पास स्थित पंचायत घर इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत
मृतक की पहचान 55 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति को गोली घर के अंदर लगी। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली कैसे चली और किसने चलाई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मामले की जांच शुरू
सूचना मिलने पर सीओ, कोतवाल समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है