उत्तराखण्ड

पंचायत शपथ ग्रहण की तारीखें तय,जानिए कौन कब लेगा शपथ..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब गांव की सरकार को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपने की प्रक्रिया तय हो गई है। पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार द्वारा शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक का शपथ ग्रहण 27 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होगा।

शपथ ग्रहण और बैठकों की तिथियां इस प्रकार हैं।

ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य

शपथ ग्रहण – 27 अगस्त
प्रथम बैठक – 28 अगस्त

क्षेत्र पंचायत सदस्य, कनिष्ठ व ज्येष्ठ उप प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख

शपथ ग्रहण – 29 अगस्त
प्रथम बैठक – 30 अगस्त

जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष

शपथ ग्रहण -1 सितंबर
प्रथम बैठक – 2 सितंबर

सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शपथ ग्रहण और पहली बैठक अनिवार्य रूप से सम्पन्न कराएं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव