
Maa OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल(Kajol) की फिल्म ‘मां'(Maa ) 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। हॉरर माइथोलॉजिकल ये फिल्म अजय देवगन की ‘शैतान’ का स्पिन-ऑफ है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की बात करें तो प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है?
किस ओटीटी पर रिलीज हो रही ‘मां’? Maa On Netflix
इस फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। थिएटर के बाद अब ये फिल्म डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म मां की ओटीटी रिलीज डेट Maa OTT Release Date
सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। 22 अगस्त को मां नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। पोस्ट शेयर कर नेटफ्लिक्स ने कैप्शन लिखा, “ जब रक्षक एक मां हो तो हर भक्षक की हार होगी। देखिये मां, 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर।”
‘मां’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मां ने बॉक्स ऑफिस पर 36.08 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 49.75 करोड़ के आसपास रहा